Ranchi: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की संभावना भी गहराने लगी है. इस संभावित संकट से निपटने के लिए रांची जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिदिन खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कराई जा रही है, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की जल समस्या का सामना न करना पड़े.
आज 17 चापाकलों की हुई मरम्मत, अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 17 चापाकलों की मरम्मति की गई. इसमें अनगड़ा में 2, ओरमांझी में 3, सिल्ली में 4, बुंडू में 1, सोनाहातु में 3, राहे में 3 और तमाड़ में 1 चापाकल शामिल है. यह अभियान नियमित रूप से जारी है और आवश्यकता के अनुरूप अन्य क्षेत्रों में भी त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
वहीं पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने अबुआ साथी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9430328080 जारी किया है. यह सेवा 24×7 उपलब्ध है और नागरिक अपनी शिकायतें कभी भी दर्ज करा सकते हैं. प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हर शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो