Search

रांची: ‘सुभाष स्वराज सरकार’ विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता

Ranchi: `सुभाष स्वराज सरकार` विषय पर शोध पत्र लेखन और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को भारतीय शिक्षाण मंडल, युवा आयाम एवं रिसर्च और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाना है. इसे लेकर डीएसपीएमयू के कुलपति ने डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने पोस्टर लॉन्च किया. प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल हो सकते है. इस संबंध में शोध सबंधी विषय भी निर्धारित है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bhatia-embankment-made-of-4-91-lakh-broken-again-130-families-remain-in-danger-of-flood/">आदित्यपुर

: 4.91 लाख से बना भाटिया तटबंध फिर टूटा, 130 परिवारों पर बाढ़ का खतरा बरकरार

40 साल से कम आयु के रिसर्चर ले सकते हैं भाग

इस शोध प्रतियोगिता में शोध पत्र लेखन के लिए 40 वर्ष से कम आयुवर्ग के पीएचडी शोधधारक और रिसर्च स्कॉलर भाग ले सकते हैं. कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि देश जब स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे मौके पर राष्ट्र प्रेम के विषय पर आयोजित की जानेवाली इस प्रकार की प्रतियोगिता से न सिर्फ विद्यार्थियों के लेखन और चिंतन की शैली विकसित होगी बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना का भी विकास होगा. प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण जारी है. शोधपत्र जमा करने का अंतिम तिथि 30 सितंबर है. प्रतिभागी पंजीकरण और विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bsmbharat.org पर जा सकते हैं. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह, भारतीय शिक्षण मंडल के डॉ. रंजीत कुमार मिश्र, डॉ. सुबास साहू, सुबोध कुमार और डॉ. सपना उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp