तो बहाना हैं, इनकी आंखों में हम खटकते थे : गुलाम नबी इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uproar-in-hospital-after-childs-death-doctors-accused-of-negligence/">धनबाद
: बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डाक्टरों पर लापरवाही आरोप
विक्रम मोहली हाई शुगर के मरीज थे
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह घर में काम करने वाली नौकरानी आयी. उसने घर को अंदर से बंद देखकर उनकी गाड़ी के चालक मनोज मंडल को सूचना दी. मनोज मंडल ने कॉल कर सीओ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद ड्राइवर वहां पहुंचा और खिड़की से झांककर देखा तो वो फर्श पर गिरे हुए थे. खिड़की से उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, फिर भी उनमें कोई हलचल नहीं हुई. ड्राइवर ने इसकी सूचना मकान मालिक और अन्य लोगों को दी. पड़ोस में ही कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय और थाना प्रभारी प्रणित पटेल रहते हैं. सूचना मिलते ही सब मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए. आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया गया. उन्होंने जांच के बाद सीओ विक्रम महली को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खाना टेबल पर रखा हुआ था, उनके शरीर पर सिर्फ एक गमछा था. वहीं उन्हें जानने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वो हाई शुगर के मरीज थे. इसे भी पढ़ें - अमेरिका">https://lagatar.in/record-fall-in-rupee-due-to-a-decision-of-america-the-currency-reached-a-low-of-rs-80-11/">अमेरिकाके एक फैसले से रुपया में रिकॉर्ड गिरावट, 80.11 रुपये के निचले स्तर पर पहुंची करेंसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment