Search

रांची निवासी अपहृत मामा-भांजा रामगढ़ से बरामद, 7 अपराधी गिरफ्तार, 9 लाख बरामद

Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने अपहृत आशीष कुमार राजगढ़िया और अंकित कुमार को बरामद कर लिया है. दोनों अपहृत रिश्ते में मामा-भांजा हैं. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी रामगढ़ के एसपी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रामगढ़ के दिगवार गांव में छापामारी की. वहां से पुलिस ने दोनों अपहृत को बरामद किया. साथ ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से पुलिस ने 9.46 लाख रुपये नकद, एक चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन औऱ नोट गिनने की दो मशीनें बरामद की है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल रहा है कि अपराधियों ने मामा-भांजा का अपहरण करने के बाद फिरौती की राशि वसूल की थी या नहीं. अपहरण का उद्देश्य फिरौती वसूलना था या पहले से चल रहे किसी विवावद की वजह से यह घटना हुई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp