Search

रांची : कैट 2020 का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर के आदित्य बने झारखंड टॉपर

Ranchi : कैट 2020 का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया.रिजल्ट में कई छात्रों ने सफलता हासिल की. झारखंड के जमेशपुर के रहने वाले आदित्य कुमार सिन्हा ने 99.97 परसेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने. वहीं रांची के अंकित राज 99.96 % लाकर झारखंड में दुसरे टॉपर बने.तीसरे स्थान पर आये रांची के निशांत कुमार को 99.83 % मिले. जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है वो आईआईएम इंदौर की वेबसाइट या फिर कैट 2020 की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. परिणाम देखने के लिए वेबसाइड पर रोल नंबर और पासवर्ड डालकर अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-many-families-looking-for-bread-in-the-garbage-heap-unknown-to-government-schemes/14744/">बोकारो

: सरकारी योजनाओं से अनजान कूड़े की ढ़ेर में रोटी तलाश रहे कई परिवार

कैट के आधार पर होगा MBA में दाखिला

देश के सभी IIM समेत टॉप बिजनेस स्कूल के MBA में कैट स्कोर के आधार पर ही दाखिला देते हैं. कोरोना महामारी के देखते हुए IIM इंटरव्यू भी ऑनलाइन आयोजित कर सकते हैं.आईआईएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने ट्वीट कर उत्तीर्ण उम्मीदवारों को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें -समझिये,">https://lagatar.in/understand-why-there-is-suspicion-for-putting-22010-shots-despite-being-more-than-the-national-average/14741/">समझिये,

राष्ट्रीय औसत से ज्यादा चापानल होने के बाद भी 22,010 चापानल लगाने पर क्यों हो रहा संदेह

झारखंड के 5 जिलों में बनाया गया था सेंटर

कैट-2020 परीक्षा के मद्देनजर झारखंड में लगभग 4500 विद्यार्थियों के लिए पांच शहरों में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग शामिल हैं. रांची में दो केंद्र पर लगभग तीन हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. कैट में उत्तीर्ण झारखंड में बेहतर परसेंटाइल लानेवालों में कई विद्यार्थी बीआइटी मेसरा, आइएसएम आदि संस्थानों से जुड़े हैं. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-injured-worker-dies-during-work-at-bsl-plant-personnel-at-bgh-created-ruckus/14738/">बोकारो

: BSL प्लांट में कार्य के दौरान घायलकर्मी की मौत, बीजीएच में कर्मियों ने किया हंगामा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp