Ranchi: उप प्रशासक की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित कर संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान उप प्रशासक ने राजस्व शाखा की टीम को कर संग्रहण में तेजी लाने और लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करने और कर वसूली प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए रणनीति अपनाने के निर्देश दिए.
बैठक में सहायक प्रशासक, कर संग्रहकर्ता, राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने कर संग्रहण में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की और उन्हें दूर करने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए. उप प्रशासक ने टीम को निर्देश दिया कि वे सभी करदाताओं को समय पर नोटिस जारी करें, कर भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाएं और बकाया कर वसूली के लिए प्रभावी कदम उठाएं. उन्होंने राजस्व शाखा की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया, जिससे वित्तीय लक्ष्यों को सुचारू रूप से प्राप्त किया जा सके.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा