रांची: शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. असीम माझी (डीआरसीएचओ) ने की. बैठक में शहरी क्षेत्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, खासकर परिवार नियोजन कार्यक्रमों जैसे आईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन की प्रगति पर चर्चा की गई जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल चार केंद्रों पर आईयूसीडी सेवाएं दी जा रही हैं और जल्द ही अन्य केंद्रों पर भी यह सेवा शुरू होगी डॉ. माझी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य के अनुसार कार्य करने और अंतरा इंजेक्शन का नियमित फॉलोअप करने पर ज़ोर दिया. साथ ही उन्होंने जिला स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. बैठक में पीएसआई इंडिया ने नए गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी दी और 27-28 मई को होने वाले प्रशिक्षण के बारे में बताया
Leave a Comment