Search

रांची: सीवरेज ड्रेनेज परियोजना की समीक्षा, NOC का जल्द करें निपटारा

Ranchi: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सीवरेज ड्रेनेज के कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने की. बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) , रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट(RCD), जुडको और अन्य संलग्न कार्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए. निर्देश दिया गया कि संबंधित कार्यालयों से एनओसी में जो विलंब हो रही है, उसमें गति लाया जाए. इसे भी पढ़ें-नई">https://lagatar.in/new-delhi-cloud-bursts-near-amarnath-cave-killing-10-people-more-than-3-dozen-missing/">नई

दिल्ली: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 लोगों की मौत, 3 दर्जन से ज्यादा लापता

समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश

राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के कार्य को समय पूरा करने पर जोर दिया गया. बैठक में उप नगर आयुक्त ने प्रतिनिधियों को इस परियोजना में कार्यरत एजेंसी को जल्द से जल्द एनओसी निर्गत करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य अभियंता राकेश कुमार, एजेंसी के प्रतिनिधि, NHAI  एवं RCD के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक और अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-buying-and-selling-brown-sugar-in-mango-daiguttu/">जमशेदपुर

: मानगो दाइगुट्टू में ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री में एक को दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp