Search

रांची: अवैध ईपीएफ कटौती का विरोध, रिम्स अराजपत्रित कर्मचारियों ने दिया धरना

Ranchi : रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले करीब 200 कर्मियों ने अवैध ईपीएफ कटौती, 10 सालों से दैनिक वेतन मान और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया. सभी ने चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए नारेबाजी की. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-demands-are-not-met-there-will-be-a-fierce-agitation-hari-prasad-pappu/">धनबाद:

 मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन : हरि प्रसाद पप्पू

मांगों पर  विचार नहीं तो होगा आंदोलन- कर्मचारी

रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ की अध्यक्ष आईवी रानी खलखो ने कहा कि हम सभी ने कलमबंद करते हुए कार्य का बहिष्कार किया है. हम सभी कर्मचारियों के ऊपर प्रबंधन का कोई सकारात्मक रुख नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 25 जून को प्रशासनिक भवन में तालाबंदी और 27 जून को 3 घंटे के लिए ओपीडी सेवा को बाधित रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें- लाइट">https://lagatar.in/shopkeeper-stalled-due-to-lack-of-light-atal-vendor-market-shopkeepers-in-agitation-mood/">लाइट

की कमी के कारण दुकानदारी ठप, आंदोलन के मूड में अटल वेंडर मार्केट के दुकानदार

मजबूरन करना पड़ रहा है आंदोलन- कर्मचारी

वहीं रिम्स दैनिक कर्मी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि लंबे समय से दैनिक और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारीयों को नियमित करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट के द्वारा झारखंड हाईकोर्ट को दिया गया है. वहीं डबल ईपीएफओ कटौती का भी हमलोग लगातार कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp