Search

रांची: हड़ताल की तैयारी में रिम्स के सुरक्षा गार्ड

Ranchi: रिम्स में तैनात सुरक्षा गार्ड अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया है. सुरक्षा गार्डों का कहना है कि अधिकारी अपने चहेते सुरक्षा गार्डों को हर दिन डबल ड्यूटी दे रहे हैं, वहीं कुछ को मांगने पर भी ड्यूटी नहीं मिल रही है. सुरक्षा में तैनात गार्डों ने बताया कि उनका मानदेय इतना कम है कि एक शिफ्ट से मिलने वाले पैसे से गुजारा नहीं हो पा रहा है. दो शिफ्ट कभी-कभी मिल जाने से पैसे भी ठीक ठाक मिल जाते हैं, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. इससे सुरक्षा कर्मी गुस्से में हैं और आंदोलन के मूड में हैं. अगर ऐसा हुआ तो अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जाएगी. बता दें कि एक शिफ्ट में वर्तमान में रिम्स में 370 सुरक्षा गार्ड काम करते हैं. इसे भी पढ़ें–लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-encounter-between-police-and-naxalites-in-budha-pahad/">लातेहार:

बूढ़ा पहाड़ में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

दो महीने पहले तक मिल रही थी डबल ड्यूटी

दो महीने पहले तक ज्यादातर गार्ड्स को दो शिफ्ट की ड्यूटी मिल रही थी. इससे वे अपना और घर का खर्च चला रहे थे. लेकिन श्रम विभाग ने पेमेंट बढ़ाने को लेकर प्रबंधन को पत्र भेजा. इसके बाद जैसे ही गार्ड्स का पेमेंट बढ़ा तो एजेंसी ने उन्हें डबल शिफ्ट देना बंद कर दिया. रिम्स डायरेक्टर आफिस के दो गार्ड, अधीक्षक कार्यालय और उपाधीक्षक कार्यालय के तीन गार्ड, निदेशक आवास के दो गार्ड, उपाधीक्षक आवास पर एक गार्ड, पार्किंग के एक गार्ड और उपाधीक्षक के निजी सुरक्षा गार्ड को हर दिन दो शिफ्ट में ड्यूटी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें–सुनीता">https://lagatar.in/seema-patras-daughter-met-sunita-khakha-sunita-has-accused-seema-of-harassment/">सुनीता

खाखा से मिली सीमा पात्रा की बेटी, कहा- ‘हमारा घर टूटने से बचा लो’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp