बूढ़ा पहाड़ में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़
दो महीने पहले तक मिल रही थी डबल ड्यूटी
दो महीने पहले तक ज्यादातर गार्ड्स को दो शिफ्ट की ड्यूटी मिल रही थी. इससे वे अपना और घर का खर्च चला रहे थे. लेकिन श्रम विभाग ने पेमेंट बढ़ाने को लेकर प्रबंधन को पत्र भेजा. इसके बाद जैसे ही गार्ड्स का पेमेंट बढ़ा तो एजेंसी ने उन्हें डबल शिफ्ट देना बंद कर दिया. रिम्स डायरेक्टर आफिस के दो गार्ड, अधीक्षक कार्यालय और उपाधीक्षक कार्यालय के तीन गार्ड, निदेशक आवास के दो गार्ड, उपाधीक्षक आवास पर एक गार्ड, पार्किंग के एक गार्ड और उपाधीक्षक के निजी सुरक्षा गार्ड को हर दिन दो शिफ्ट में ड्यूटी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें–सुनीता">https://lagatar.in/seema-patras-daughter-met-sunita-khakha-sunita-has-accused-seema-of-harassment/">सुनीताखाखा से मिली सीमा पात्रा की बेटी, कहा- ‘हमारा घर टूटने से बचा लो’ [wpse_comments_template]
Leave a Comment