लिए बिना बिल बनाता है रिंग रोड का कान्हा हाइवे किचन || रांची">https://lagatar.in/ranchi-ring-road-pay-200-400-rupees-bring-a-bottle-and-drink-to-your-hearts-content/">रांची
रिंग रोडः 200-400 रुपया दो, बोतल लाओ – छक कर पीओ || हर रात इन होटलों के बाहर शहर के लोगों की कारें लगी रहती हैं. हर होटल पर 5-10 कार आपको मिल जायेंगे. कहने को होटल है, लोग यही समझते हैं शहर के लोग रात का खाना के साथ थोड़ी आउटिंग करने निकले हैं. पर यह सच नहीं है. होटल के आगे कार जरुर दिखेंगे, लेकिन होटल में शायद ही कोई परिवार दिखेगा. होटल के सामने लगे दर्जन भर टेबल-कुर्सी पर कोई नहीं दिखेगा.
अब सवाल उठता है कि लोगों के कार जब होटल के बाहर खड़ी है, तो लोग कहां गए. दरअसल, इन होटलों के पीछे बनी हाता में लोग आपको मिलेंगे. वहां शराब की बोतलें हैं और नशे के बाद अधपके, कई बार अधजले स्नेक्स उनकी प्लेटों में सजे मिलेंगे.इन होटलों में सस्ता भोजन नहीं मिलता. भोजन की कीमत शहर के किसी एसी रेस्टूरेंट जैसा ही रहता है. लेकिन फिर भी लोग पहुंचते हैं. क्योंकि वहां अपनी शराब लेकर जा सकते हैं और पी-खा सकते हैं. कस्टमर को सिर्फ 200-400 रुपया देनी पड़ती है. बार से सस्ता और बार जैसा मजा.
दोस्तों या परिवार के साथ गए हैं, जो शराब साथ ले गए हैं, वह खत्म हो गया, कोई बात नहीं. होटल व रेस्टूरेंट के कर्मचारियों से कहिए, वह शराब की बोतल के बाजार मूल्य से 10-15 प्रतिशत ज्यादा लेंगे और कुछ ही देर में शराब की बोतल उपलब्ध हो जायेगा.रांची रिंग रोड पर चल रहे कई होटल व रेस्टूरेंट अपने रेगुलर कस्टमर्स के लिए विशेष इंतजाम रखते हैं. उन्हें ड्राई डे में भी शराब उपलब्ध करा देता है, जिस दिन लाइसेंसी बार वाला रेस्टूरेंट तक शराब नहीं परोसते.
Leave a Comment