Search

रांची : BAU कर्मचारी से दिनदहाड़े 3.40 लाख की लूट, बाइक पर सवार थे अपराधी

Ranchi : बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी से 3.40 लाख की लूट की घटना हुई है. यह घटना गुरुवार की दोपहर कांके थाना क्षेत्र स्थित बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास हुई. घटना तब हुई  जब बीएयू का कर्मचारी अख्तर हुसैन बैंक से  रूपये निकाल कर अपने कार्यालय जा रहे थे.  घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिये संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - सेवा">https://lagatar.in/hc-stayed-the-order-to-break-the-seva-sadan-said-before-breaking-the-house-check-the-facts/124714/">सेवा

सदन तोड़ने के आदेश पर HC ने लगायी रोक, कहा – घर तोड़ने से पहले तथ्यों को खंगालें

बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक लूट की घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. अख्तर हुसैन अंसारी बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास स्थित बैंक से पैसा निकालकर अपने ऑफिस आ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी उनके पास आया. इससे पहले कि अख्तर हुसैन कुछ समझ पाते अपराधियों ने उनके हाथ से पैसे भरा बैग छीन लिया. बैग छीनने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखा. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. इसे भी पढ़ें - NIA">https://lagatar.in/nia-exposed-keralas-pro-isis-module-sending-money-to-is-organizations-in-jk/124667/">NIA

ने किया उजागर, जम्मू-कश्मीर में आईएस संस्थाओं को पैसे भेज रहा है  केरल का PRO आईएस मॉड्यूल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp