अधिकारियों को आरपीएन सिंह की नसीहत, कार्यकर्ताओं की बात सुनें, नहीं तो ऑफिस आकर समझायेंगे
पूरी टी म पार्टी के आखिरी कार्यकर्ताओं तक संपर्क बनाये
प्रदेश प्रभारी ने उक्त बातें शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. कांग्रेस की नई टीम को बधाई देते हुए आरपीएन ने कहा कि पूरी टीम पार्टी के आखिरी कार्यकर्ताओं तक संपर्क बनाये. साथ ही अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष जिले के हर ब्लॉक तक का दौरा करे. झारखण्ड के तमाम लोगों से संवाद कायम करें. आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड कांग्रेस की नई टीम के नेतृत्व में कांग्रेस का झंडा हर घर तक पहुंचाने और कार्यकर्ताओं हर कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें - मंत्री">https://lagatar.in/minister-talked-about-redeployment-of-sbm-personnel/">मंत्रीने की थी SBM कर्मियों को पुर्नियोजित करने की बात, विभाग ने दिया नियुक्ति का आदेश
पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण
इस दौरान आरपीएन ने पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण, नियोजन नीति को बेहतर तरीके से सुधार कर राज्य के युवाओं को नौकरी देने पर कायम है. उन्होंने फिर दोहराया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान एक लैंडबैंक बनाया गया था. जिसमें गरीबों की जमीन ली गई थी. कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करेगी कि लैंड बैंक में गए जमीन को वापस उन गरीबों को वापस लौटाया जाए. इसके अलावा आरपीएन ने विस्थापन आयोग गठित करने की भी बात कही. इसे भी पढ़ें - बर्मामाइंस">https://lagatar.in/man-killed-near-burmese-tube-gate-stabbed-in-head-with-a-rod/">बर्मामाइंसट्यूब गेट के पास युवक की हत्या, सिर पर रड से किया गया वार [wpse_comments_template]
Leave a Comment