Search

रांची: खुजली वाला पाउडर डालकर तीन लाख की छिनतई

Ranchi: खुजली वाला पाउडर डालकर तीन लाख रुपये की छिनतई करने का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास हुई है. जहां मनोरंजन मनीष नाम के कारोबारी से करीब तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली गई. अपराधियों खुजली वाला पाउडर डालकर इस घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. कारोबारी मनोरंजन मनीष ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि शनिवार को वे अपने एक दोस्त के साथ कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गये थे. एक शख्स को पेमेंट करने के वास्ते मनीष ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले और अपने बैग में डालकर बैंक से निकल गये. बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी. बेतहाशा खुजली के चलते मनीष रास्ते में एक दवा दुकान में रुके और वहां से दवाई ली. इसके बाद मनीष अपने दोस्त के साथ निकल गये. इसी बीच वे लोग अरगोड़ा में रुके, तभी अचनाक एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये. मनीष का कहना है कि बदमाशों ने बैंक में ही उसके शरीर पर खुजली वाला पाउडर डाल दिया होगा. इसे भी पढ़ें- गोवा">https://lagatar.in/goa-stampede-in-shirgaon-lairai-jatra-6-dead-many-injured/">गोवा

: शिरगांव लैराई जात्रा में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp