Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में आज रविवार को स्वीप के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रन फॉर डेमोक्रेसी (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया. इससे पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, राज्य स्वीप नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर मिनी मैराथन की शुरुआत की थी.
मैराथन में शामिल युवाओं ने मोरहाबादी मैदान के चारों ओर लगाये तीन चक्कर
मिनी मैराथन में शामिल युवाओं ने मोरहाबादी मैदान के चारों ओर तीन चक्कर लगाये. साथ ही झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ लगायी. पुरुष वर्ग में पवन सिंह ने प्रथम, विकेश कुमार ने द्वितीय और अनूप उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में ममता कुमारी को पहला, नीता कुमारी को दूसरा तथा शीतल कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इसके बाद मोरहाबादी मैदान में डीजे इवेंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरुकता से संबंधित गीतों और धुनों पर युवा जमकर झूमे.
के रवि कुमार ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
के रवि कुमार मैराथन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि मतदान करने जरूर जायें. मतदान करने से देश मजबूत होता है. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारी हिस्सेदारी सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा कि हम सभी एक दूसरे को मतदान के प्रति जागरूक करें. पूरे परिवार के साथ लोकतन्त्र के महापर्व में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सरकारी तथा निजी संस्थानों में सवैतनिक अवकाश भी रहेगा. इसका सार्थक उपयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है.