Search

रांची : खेलगांव में होगा रन फॉर विजन-2023 का आयोजन

Ranchi : कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में रन फॉर विजन - 2023 का आयोजन किया जा रहा है.खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सुबह साढ़े सात बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के सांसद संजय सेठ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अरूण कुमार सिंह होंगे. रन फॉर विजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चे नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए दौड़ेंगे. पिछले दिनों कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं करवाई गयी थीं. जिनके विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही नेत्रदान करने वालों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा. झारखंड के प्रथम नेत्रदान कर्ता हरिशंकर प्रसाद के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि दिसंबर 2022 में उनकी पत्नी निर्मला प्रसाद का भी नेत्रदान हुआ है. इसे भी पढ़ें -विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-members-suggest-names-of-experts-to-the-committee-on-bills-related-to-changes-in-the-justice-system/">विपक्षी

सदस्यों ने न्याय प्रणाली में बदलाव से जुड़े विधेयकों पर समिति को विशेषज्ञों के नाम सुझाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp