Ranchi : रांची संसदीय क्षेत्र के सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची वितरण कार्य का पर्यवेक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के सदर एसडीओ सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने नगड़ा टोली क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-278 के मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर इस कार्य का शुभारंभ किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति अपार्टमेंट में जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया. रेडियम रोड में स्थित रामेश्वरम अपार्टमेंट में, मतदान केन्द्र सं-61 में, इसके बाद कार्ट सराय रोड में स्थित महालक्ष्मी टावर में, मतदान केन्द्र सं-146 में भी मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया. वितरण कार्यक्रम में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, संबंधित बीएलओ एवं संबंधित पर्यवेक्षक उपस्थित थे. रांची संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 25 मई  निर्धारित है. मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र संख्या एवं मतदाता क्रमांक के बारे में जानकारी दी जा रही है. उनसे मतदान के लिए केन्द्र आने का अनुरोध भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-considers-tribals-as-forest-dwellers-tribals-are-owners-of-water-forest-and-land-rahul-gandhi/">चाईबासा
 : भाजपा आदिवासी को वनवासी समझती, आदिवासी जल, जंगल, जमीन का मालिक : राहुल गांधी [wpse_comments_template]
                            
                            रांची : सदर एसडीओ ने मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का किया वितरण
 
                                         
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment