Search

रांची : सेल के सीजीएम एसके चक्रवर्ती व जीएम बीके दास सेवानिवृत्त

Ranchi : रांची स्थित सेल की इकाई सेट के सीजीएम (आईएंडएस, आरएम एंड स्टील) एसके चक्रवर्ती व जीएम (यूएंडएस) बीके दास बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. संस्थान परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. समारोह के मुख्य अतिथि मेकॉन के सीएमडी एसके. वर्मा, ईडी एसएसओ अनूप कुमार, ईडी सेट सेल एसके वर्मा, ईडी आरडीसीआईएस एसके कर ने उन्हें विदाई दी. उनके कुशल भविष्य की भी कामना की. मनीष कुमार जीएम सह एचओडी (यूएंडएस), गणेश कुमार जीएम सह एचओडी (रोलिंग मिल्स) व एमके लाल जीएम सह एचओडी (आईएंडएस) सहित अन्य अधिकारियों, कर्मियों व गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. यह भी पढ़ें : अमूल">https://lagatar.in/amul-milk-becomes-costlier-by-rs-2-new-price-effective-from-may-1/">अमूल

दूध 2 रुपये महंगा, नई कीमत 1 मई से लागू
 
Follow us on WhatsApp