Search

रांची : सेल ने मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी के साथ किया MOU

Ranchi : भारत की महारत्न स्टील उत्पादक कंपनी सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी के साथ एमओयू किया है. यह एमयू कंपनी में व्यापक डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हुआ है. मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी सेल के साथ सलाहकार के रूप में काम करेगी. इस समझौते का उद्देश्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं का आधुनिकीकरण करना, कंपनी के प्रदर्शन को अनुकूलित करना और तेजी से बढ़ते डिजिटल परिदृश्य में निरंतर विकास को बढ़ावा देना है. सेल व मैकिन्से आर्टिफिशियल इंटेनरजेंस (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हुए अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों को लागू करने के लिए मिलकर काम करेंगी. यह डिजिटल परिवर्तन परियोजना, खदानों से लेकर मार्केटिंग तक की प्रक्रिया की गुणवत्ता श्रृंखला के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी, सुरक्षा और अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए, इनोवेटिव समाधानों का एकीकरण सुनिश्चित करेगी और 3 वर्ष की समयावधि में 1000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष गुणवत्ता प्राप्ति के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करेगी. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/dog-bite-cases-increased-in-ranchi-know-how-to-avoid-it-and-what-to-do/">रांची

में डॉग बाइट के मामले बढ़े, जानिए कैसे बचें और क्या करें?
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp