Ranchi: बहुबाजार स्थित संत पौल्स कथिड्रल चर्च में शनिवार को संत पॉल्स का मन परिवर्तन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संत पॉल्स महाविद्यालय, संत पॉल्स प्राइमरी और सेकेड्री के शिक्षकों औऱ बच्चों ने शोभायात्रा निकाली. इससे पहले संत पॉल्स उच्च विद्यालय, संत पॉल्स मध्य विद्यालय, संत पॉल्स प्राथमिक विद्यालय औऱ संत पॉल्स कॉलेज से होते हुए संत पॉल्स महोपासनालय पहुंचा. यहां पर विशेष विनती की गई. प्रभु भोज की आराधना जस्टिन भुईयां ने किया. उपदेश पुरोहित सलयान पूर्ति ने दिया. इस दौरान रेव्ह सामुएल सांगा, रेव्ह सामुएल भुईयां, रेव्ह डेविड, रेव्ह जोहन भेंगरा, रेव्ह एमानुएल भुईयां, रेव्ह ग्लोरिया डहंगा, रेव्ह श्याम सुंदर मुर्मू भी मौजूद थे. इस अवसर पर पुरोहित डेविड ने कहा कि संत पॉल्स पौलुस बनने से पहले सॉल्स था. वह एक यहुदी इंसान था. वह मसीही लोगो को सताया करता था. एक दिन संत पॉल्स को यीशु मसीह दर्शन हुआ और कहा कि हे सॉल्स तुम मेरे लोगों को क्यों सताते हो. उत्तर देते हुए सॉल्स ने कहा तुम कौन हो, परमेश्वर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं यीशु हूं. यह सुनते ही सॉल्स यीशु के चरणों में आया. उनसे माफी मांगी. इसके बाद सॉल्स से पौलुस बना. उनका मन यीशु मसीह का विचारों में परिवर्तन हो गया. इसके बाद मसीही बना. इस तरह से सॉल्स यीशु मसीह का शिष्य बना. अपना जीवन यीशु मसीह को समर्पित कर दिया. धीरे धीरे सॉल्स परमेश्वर का गुनगान करने लगा. लोगों के बीच परमेश्वर के बारे में बताने लगा. उनके वचनों को लोगों तक प्रचार प्रसार करने लगा. परमेश्वर के प्रति आस्था जाग्रत हो गया. यीशु संपूर्ण जगत के लिए आया उनपर विश्वास करो और खुशहाल जीवन जीयो. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-rahul-gandhi-also-in-aaps-list-of-dishonest-people-pravesh-verma-made-kejriwals-cutout-take-a-bath-in-yamuna/">दिल्ली
चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: चर्च में मनाया गया संत पॉल्स का मन परिवर्तन दिवस

Leave a Comment