Search

रांचीः संत थॉमस स्कूल के 50 वर्ष पूरे, स्वर्ण जयंती समारोह में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Ranchi: शनिवार को संत थॉमस स्कूल धुर्वा स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिज गेस राइट रेव हॉ, यूयाकीस मार कूरिलॉस सैफागन मेट्रोपोलिटन शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव डॉ एम ओ उमेन जूनियर, उपप्रधानाचार्या सूजन ऊमेन, एम. टी. ई. एस के गणमान्य सदस्य, विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण भी मौजूद थे. मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात राष्ट्रगान एवं ईशु वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसे पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-students-excelling-in-oxford-school-were-honored/">रांचीः

ऑक्सफोर्ड स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
[caption id="attachment_741230" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/st.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> तस्वीर- स्कूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देती छात्राएं[/caption] सर्वप्रथम प्रधानाचार्य रेव डॉ. एम. ओ. उमेन के स्वागत भाषण के बाद विद्यालय की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. तत्पश्चात उपप्रधानाचार्या श्रीमती सूजन क्रमेन ने अभिनंदन- संदेश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिनमें हन्ड्रेड वॉयस (म्यूजिकल कॉयर) मोहिनी अट्टम डांस डिलाइट, विद्यालय के पचास वर्षों की स्वर्णिम यात्रा को दर्शाने वाला कार्यक्रम लाइटेड टू लाइटेन` योगा डांस, फ्यूजन डांस, कॉलरी, कव्वाली, थिरुवशिरा आदि प्रमुख आकर्षण के केंद्र थे. मुख्य अतिथि ने सत थॉमस स्कूल धुर्वा के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-in-the-mining-scam-cbi-interrogated-many-people-including-sanjay-yadav-for-a-long-time/">साहिबगंज

: खनन घोटाला में सीबीआई ने संजय यादव समेत कई लोगों से की लम्बी पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp