Search

रांची : दिवंगत खिलाड़ियों की याद में पौधे लगाये गए, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Ranchi : देश के दिवंगत खिलाड़ियों की याद में गुरुवार को यहां पौधे लगाये गए. भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में कांके डैम के पतरा गोंदा स्थित फुटबाल मैदान में बालिका फुटबाल खिलाड़ियों ने पौधरोपण किया गया.इस अवसर पर देश के सभी दिवंगत खिलाड़ियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनकी याद में पौधे लगाये गये. इसे भी पढ़े-बिहार">https://lagatar.in/amidst-the-ruckus-in-bihar-jdu-said-the-central-government-should-reconsider-the-agneepath-scheme/">बिहार

में बवाल के बीच जदयू ने कहा- अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार इस मौके पर केंद्र सरकार के द्वारा खेलों एवं खिलाड़ियों के विकास से संबंधित कई लाभकारी योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया गया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने खेल के साथ -साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप के भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ) रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, कोच अजय मुंडा,मंजीत सिंह, रंजन सिंह,संजय प्रामाणिक समेत कई फुटबाल खिलाड़ी उपस्थित थे.     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp