Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल (SBPS), रांची के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, सक्षम गोयल ने 99.8454085 पर्सेंटाइल, शिवम मिश्रा 98.8190388 पर्सेंटाइल, रूपेश आनंद 98.3317328 पर्सेंटाइल, शान्वी स्नेहल 95.9218264 पर्सेंटाइल, अन्वेषा अग्रवाल 94.7796072 पर्सेंटाइल, पलक बागला 94.4647915 पर्सेंटाइल, वैष्णवी सिंह 92.1683623 पर्सेंटाइल, मृत्युंजय अरमान 91.2150096 पर्सेंटाइल, चपिती अनिरुद्ध 91.1062060 पर्सेंटाइल, स्पर्श रंजन 90.6823898 पर्सेंटाइल और अभिषेक कुमार आयुष 90.1368776 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल की शान बढ़ाई है. प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की और उन्हें जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3