alt="" width="600" height="400" /> प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रमुख जज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उपस्थित रही. एसबीयू रांची की योग विज्ञान एवं नेचुरोपैथी विभाग की सह प्राध्यापिका अंजना कुमारी सिंह एवं विभाग के प्रयोगशाला सहायक पंकज केसरी को सम्मानित किया गया. एसबीयू के योग प्रतिभागियों के मेडल हासिल करने पर योग एवं नेचुरोपैथी विभाग की डीन डॉ नीलिमा पाठक, विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना मौर्या समेत अन्यान्य शिक्षकगणों ने हर्ष व्यक्त किया है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ
संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
Leave a Comment