Search

रांची: 220 जरूरतमंद छात्रों को दी गई स्कॉलरशिप

Ranchi: फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के "शिक्षा को सम्मान" अभियान के तहत इदरीसया तंज़ीम स्कूल, हिंदीपीढ़ी में एक काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 20 से अधिक स्कूलों के छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए. इसमें लगभग 220 छात्रों का चयन किया गया. फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के महासचिव कमर सिद्दीकी ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. उन्हें ड्रॉपआउट से बचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और उन्हें स्कॉलरशिप दी जाती रहेगी.सोसाइटी के सचिव सोहैल अख्तर ने कहा कि जरूरतमंद छात्रों को चयनित कर उनकी परीक्षा ली जाएगी और विभिन्न स्कूलों में उनका दाखिला कराया जाएगा. ड्रॉपआउट छात्रों का नामांकन दोबारा कराया जाएगा और उन्हें उनके पसंद के स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा. मौके पर सोसाइटी के महासचिव जनाब कमर सिद्दीकी, सचिव सोहैल अख्तर, खजांची अरशद शमीम, जॉइंट सेक्रेटरी जावेद अख्तर बेबू, मज़हर हुसैन छोटू, मो. गुलजार, इम्तियाज़ अहमद, शकील अहमद और शहबुल हक भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -गृह">https://lagatar.in/on-the-instructions-of-home-minister-delhi-police-started-a-campaign-against-bangladeshi-intruders/">गृह

मंत्री के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान शुरू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp