Search

रांची : ओरमांझी में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, कई बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर

Ranchi :  जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित इरबा में आज बुधवार को माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर बच्चे घायल हुए हैं. सभी बच्चों को इलाज के लिए क्योरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस में 40 बच्चे मौजूद थे. (पढ़ें, बिल्डर">https://lagatar.in/builder-constructed-on-others-land-hc-said-city-construction-being-constructed-without-following-map/">बिल्डर

ने दूसरे की भूमि पर कर दिया निर्माण, HC ने कहा – नक्शा फॉलो किए बिना निर्माण हो रहा शहर निर्माण)

बस का ब्रेक फेल हो गया था

जानकारी के अनुसार, स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया था. इसी वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गये हैं. अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. सभी राज्य सरकार से स्कूल बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हिमंत">https://lagatar.in/himanta-vishwa-sharma-saw-colonial-mindset-in-the-word-india-so-why-doesnt-he-tell-the-prime-minister-congress/">हिमंत

विश्व शर्मा को इंडिया शब्द में औपनिवेशिक मानसिकता नजर आयी, तो वे प्रधानमंत्री को क्यों नहीं बताते : कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp