Ranchi: विज्ञान दिवस के अवसर पर सेंट माइकल्स ब्लाइंड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में छात्रों ने इलेक्ट्रोमैग्नेट, प्रकाश संश्लेषण, कंप्यूटर नेटवर्क, ध्वनि आदि विषयों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. प्रदर्शनी विज़न एम्पावर संस्था के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने स्पर्शनीय मॉडल्स और ऑडियो विवरण के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किए.
इस दौरान प्रिंसपल सरिता सालमोनी तलान ने कहा कि रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया है. छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. जो काफी सराहनीय पहल है. यह कार्यक्रम विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करने में सहायक रहेगा. मौके पर प्रिंसिपल सरिता सालमोमी तालान, निकिता खलखो, आरके नागवंशी, प्रदीप टूटी समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3