Search

रांची : कोकर में स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

Ranchi :  सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में राम लखन सिंह कॉलेज के पास मंगलवार की सुबह तीन बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.  मृतकों की पहचान सुजीत सिंकू, पृथ्वी सहदेव और अग्नि बेसरा के रूप में हुई है. सभी जमशेदपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमशेदपुर से स्कॉर्पियो आ रही थी. तभी राम लखन सिंह कॉलेज के पास उसने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत व बचाव का काम शुरू किया और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp