Ranchi: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत सतर्कता महोत्सव फेस्टिवल डी सीसीएल का आज दूसरा दिन सीसीएल मुख्यालय के प्रांगण में हर्षो उल्लालस के साथ मनाई गई. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने छात्रों के रचनात्मकता की तारीफ भी की. इस वर्ष की थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की प्रगति पर भी अपने विचार साझा किए.
मौके पर मनमोहक एकल गीत, समूह नृत्य और ग्रुप बैंड, जिसमें प्रतिभागी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता, देशभक्ति, सामाजिक संदेश और ईमानदारी को बढ़ावा देने वाले विषयों पर प्रस्तुति दी. इसी कड़ी में नारी शक्ति वंदन: पिंक ऑवर्स का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीसीएल की प्रथम महिला और अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने की. इस अवसर पर रीता मिश्रा, शशि दुहन, किरण झा, इंदु मिश्रा, रूपा रानी, और अर्पिता महिला मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को सम्मानित करना था.
इसे भी पढ़ें –राजस्थान में सड़क दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 36 से अधिक यात्री घायल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें रचनात्मक पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी शामिल थी, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने भ्रष्टाचार को ना कहें और ईमानदारी को बढ़ावा दें, जैसे विषयों पर अपनी अद्भुत पेंटिंग्स प्रस्तुत की. क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों ने इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि सतर्कता और नैतिक आचरण का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया.
इसे भी पढ़ें – चुनाव जीत के लिये जांच एजेंसियों को टूल्स की तरह प्रयोग कर रही है बीजेपी : सुप्रियो
Leave a Reply