Ranchi: रांची ताइक्वांडों एसोसिएशन के द्वारा एवं महासचिव मास्टर सैयद फारूक इकबाल के नेतृत्व में पुनदाग स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय रेफरीशिप ट्रेनिंग सेमिनार का द्वितीय चरण प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. मास्टर इकबाल ने कहा कि 18 एवं 19 जनवरी को इसी स्थल पर होने वाले जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इन सभी रेफरी को प्रैक्टिकल के तौर पर अपनी भूमिका निभानी होगी तब जाकर इन्हें समापन समारोह में जिला रेफरी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा एवं सम्मानित किया जायेगा. चार दिवसीय रेफरीशिप ट्रेनिंग सेमिनार में भाग लेने वालों में लखन उरांव, अशफाक अंसारी, रवि राज, कुमकुम कुमारी, नितेश कुमार, आकाश कुमार, शिवानी कुमारी, अंजू कुमारी, अलीना, आकांक्षा, शशांक, श्रीनिधि, प्रियंका कुमारी, वेदांत राज, अमित उरांव, समर्थ, वंशिका कुमारी, अरहान, मो फरहान, अदिति श्री, वैभव, आरित उरांव, अंश कुमार, देवराम ठाकुर, एहतेशाम अंसारी एवं संजय कच्छप थे. सफल आयोजन में रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के मास्टर मो शहाबुद्दीन, सीफू विश्वजीत कर्मकार एवं मास्टर इस्माइल अंसारी की अहम भूमिका रही. जल्द ही रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करेगा. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-z-morh-tunnel-in-ganderbal-jammu-and-kashmir/">प्रधानमंत्री
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #3366ff;">https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची: चार दिवसीय रेफरीशिप ट्रेनिंग का द्वितीय चरण संपन्न
