नामकुम में दो बहनों की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
क्या है मामला
सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह बुधवार की शाम से घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजनों ने सुधा डेयरी में खबर दी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम सुजीत फैक्ट्री से निकले ही नहीं हैं. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें तालाब के पास फोन पर बात करते हुए देखा गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फोन पर बात करते-करते सुजीत कहीं तलाब में ना गिर गए हों. पुलिस की टीम वहां की झाड़ियों में भी सुजीत की तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें – अमेजन">https://lagatar.in/amazon-files-petition-against-ed-in-delhi-high-court-alleging-unnecessary-harassment/">अमेजनने ईडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment