Ranchi : झारखंड के ग्रामीण इलाकों से आये दिन हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है. जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान भी सहना पड़ता है. लेकिन अब हाथी राजधानी रांची में भी आने लगे हैं. ऐसा ही देखने को मिला, रांची के कांके थाना क्षेत्र में. जहां अपनी झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी घुस आया. रविवार सुबह कांके के जयपुर गांव हाथी के घुसते ही ग्रामीण इधर-धर भागने लगे. इसी दौरान जंगली हाथी की चपेट में आने से एक ग्रमीण आ गया जिसे हाथी ने पटक-पटक कर घायल कर दिया.
ग्रामीण युवक का नाम शाहिद है और वह गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. दरअसल हाथी को देखते ही शाहिद ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथि ने उसे सूंड से पटक दिया. उस, दौरान ग्रामीणों के शोर मचाने से हाथी ने उसे वहीं पटक दिया और दूसरी तरफ भागने लगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं हाथी की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. फिर उसे वहां से भगाने का प्रयास किया जाने लगा. लेकिन जंगली हाथी उत्पाती होते हैं, इसलिए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा.
इसे भी पढ़ें – डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत, स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की लिस्ट में भारत 131वें नंबर पर
बुकरू में भी तीन हाथी घूमते देखे गये
वहीं हाथी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे. साथ ही आस-पास के इलाके से भी लोग वहां पहुंचने लगे. ग्रामीणों के शोर मचाने से हाथी कई बार इधर-उधर भागकर घरों में घुसने की भी कोशिश करने लगा. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.
दूसरी ओर कांके के ही एक दूसरे गांव बुकरू में भी ग्रामीणों ने तीन जंगली हाथियों को घूमते देखा. वहीं जंगली हाथियों के झुंड की सूचना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा शोर ना करें और सावधानी बरतें. क्योंकि जंगली हाथी अपनी झुंड से बिछड़ गया है, ऐसे में उसे जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – पत्थलगड़ी से जुड़े 30 में से सिर्फ 16 मामले ही होंगे वापस, 7 से देशद्रोह की धारा हटेगी