Ranchi: जिला स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. रोड सेफ्टी विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. सड़क सुरक्षा के आईटी असिस्टेंट अभय कुमार ने बच्चों को इसकी जरूरत समझायी. अभय ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की. कार में हों तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करनी चाहिए और नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-pramila-widened-gomia-chief-anil-proud-to-be-elected-deputy-chief/">बेरमो:
प्रमिला चौड़े बनी गोमिया प्रमुख, अनिल को उप प्रमुख चुने जाने का गौरव [wpse_comments_template]
रांचीः सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार, जिला स्कूल में हुआ कार्यक्रम

Leave a Comment