Search

रांची : सदर अस्पताल में गॉलब्लैडर कैंसर पर सेमिनार का आयोजन

Ranchi :  रांची के सदर अस्पताल में आज मंगलवार को गॉलब्लैडर कैंसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सर्जरी विभाग की तरफ से आयोजित सेमिनार में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार मुख्य अतिथि और उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस सेमिनार में मुख्य तौर पर दो कैंसर सर्जन डॉ ऐ के विद्यार्थी और डॉ सुरेश भी शामिल हुए. वहीं डॉ आदित्य, मॉडरेटर डॉ अजीत कुमार (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) और अकादमिक हेड डॉ आरके सिंह (सीनियर सर्जन) के मार्गदर्शन में सेमिनार को संचालित किया गया.

गॉलब्लैडर कैंसर अल्ट्रासाउंड और एमआरआई की उपयोगिता के बारे में बताया

सेमिनार में रेडियोलोजी विभाग के सीनियर डॉक्टर एस प्रसाद ने इस बीमारी में अल्ट्रासाउंड और एमआरआई की उपयोगिता के बारे में बताया. वहीं गॉलब्लैडर से जुड़ी बीमारियों के विभिन्न पहलुओं विशेष तौर पर कैंसर पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. इस सेमिनार में सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों से करीब 50 सीनियर और जूनियर डॉक्टर  उपस्थित रहे. सिविल सर्जन और उपाधीक्षक ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन करने से मरीजों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कार्यक्रम की  सराहना करते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि जल्द सदर अस्पताल के सर्जरी और पैथोलॉजी विभाग में डीएनबी की पढ़ाई शुरू हो. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp