Search

रांची : वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट ने की झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड की घोषणा

Ranchi : प्रभात खबर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास को रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड 2025 के तहत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 51000/ रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

Uploaded Image

इनके अलावा बेस्ट रिपोर्टिंग (प्रिंट) के लिए प्रभात खबर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, बेस्ट रिपोर्टिंग (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए समाचार वाला के राजकुमार सिंह, बेस्ट फोटोग्राफी (प्रिंट) के लिए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए आजतक के वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट राकेश तिवारी को 25000-25000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

 

यह पुरस्कार दो नवंबर 2025 को लालपुर के होटल रेन ड्यू में आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के हाथों दिया जाएगा. आज पुरस्कार समिति की जूरी ने विजेताओं के नाम के चयन के साथ इसकी घोषणा की.

 

जूरी में वरिष्ठ पत्रकार सह पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र, रिटायर्ड आईएएस रणेंद्र, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अजीत सिन्हा, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp