Ranchi: रांची सिविल कोर्ट ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी अजीत महतो को दोषी करार दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद दोषी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. उसकी सजा की बिंदु पर 31 जुलाई को सुनवाई होगी. पीड़िता की ओर से अपर लोक अभियोजक परमानंद यादव ने पक्ष रखा. पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस संबंध में पीड़िता ने टाटीसिल्वे थाना में कांड संख्या 82/19 दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-clashes-in-crematorium-dead-body-thrown-from-burning-pyre-stone-pelting/">बिहार
: श्मशान में घमासान, जलती चिता से शव को फेंका, पथराव [wpse_comments_template]
रांचीः शादी का झांसा देकर किया था यौन शोषण, कोर्ट ने ठहाराया दोषी

Leave a Comment