Ranchi: द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज जी का महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन हुआ. इस दौरान मुख्य संयोजक विनय सरावगी समेत धर्म प्रेमी शामिल हुए. सुबह 11 बजे मुख्य यजमान मनोज चौधरी परिवार सहित विधि-विधान से चरण पादुका खड़ाऊ पूजन संपन्न किया. पूजन उपरांत शंकराचार्य जी ने भक्तों को आशीर्वचन एवं प्रसाद प्रदान किया. अपराह्न 4 बजे समाजसेवी विनय सरावगी के प्रतिष्ठान में तथा शाम 6 बजे व्यवसायी कमल सिंघानिया के आवास पर शंकराचार्य जी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किए. आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में धर्मसभा में उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की.
ये रहे उपस्थित
विनय सरावगी, बसंत मित्तल, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, प्रमोद अग्रवाल, पवन पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, पवन शर्मा, संजय सर्राफ, नंदकिशोर चंदेल सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं धर्म प्रेमी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने.
शंकराचार्य जी के दिव्य आशीर्वाद से धर्म प्रेमियों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई.
20 मार्च के आयोजन का कार्यक्रम
– स्थान: हरमू रोड, मारवाड़ी भवन, रांची
-समय: अपराह्न 3 बजे से
कार्यक्रम:
– शंकराचार्य जी का नागरिक अभिनंदन
-धर्मसभा एवं प्रवचन
– भक्तों को दिव्य आशीर्वचन
इसे भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3