Search

रांची: जूता दुकानदार ने दी थी चोरी की जानकारी, आक्रोश में की हत्या

Ranchi: पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील में जूता दुकानदार भूपल साहू की बीते 27 मार्च को गला काटकर हत्या कर दी गई थी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव चौधरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वह रवि स्टील का ही रहने वाला है. पुलिस के द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद उसने बताया कि वह छह महीने पहले जेल से बाहर निकाला था. बताया कि इसके बाद वह बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में चोरी किया. इसके बाद बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़ लिया, उसे आशंका थी, कि भूपल साहू के द्वारा ही उसके द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी बिट्टू मिश्रा को दी गई थी. इसी आक्रोश में उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसने पुलिस को यह बताया कि घटना के बाद वह चेन्नई भगाने के फिराक में था,लेकिन पुलिस ने इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

43 वर्षीय भूपल साहू की गला काटकर बीते 27 मार्च की देर शाम हत्या कर दी थी. गंभीर स्थिति में घायल भूपल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों ने बताया कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपने दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे. इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भूपल पर अपराधी ने इतने वार किए की दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई थी. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम

बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp