Ranchi: राजधानी में फिर से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की है. घटना मंगलवार को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में हुई है.
जहां अपराधियों ने फ्रेश पेटल नाम की दुकान में 1.67 लाख रुपया लूट लिए गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और हथियार लेकर दुकान में घुस गए. साथ ही दुकान में रखे कैश को लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें –रोहिणी का नीतीश पर तीखा तंज, बोलीं-चाचा जी को BJP ने मंदिर का घंटा बना दिया, जो मन आये बजा दे