Search

रांची: मोरहाबादी के दुकानदार फिर से आंदोलन के मूड में, चयनित स्थल पर भी नहीं हो रहा काम

Ranchi : मोरहाबादी के दुकानदार एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर सकते हैं. दो चयनित जगह पर जब शुक्रवार को नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ दुकानदारों के लिए जमीन समतल करने पहुंची. तब झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारी ने नगर निगम टीम को डांटते हुए काम करने से रोक दिया, जिसके बाद रांची नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ वापस लौट गयी. मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर निकले और गनर को बुलाकर निगमकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी. साथ ही बताया कि इतना सुनते ही वहां काम कर रहे निगम के सभी लोग जेसीबी के साथ लौट गये. इसे भी पढ़ें -योगी">https://lagatar.in/yogi-filled-the-form-from-gorakhpur-amit-shah-said-there-is-no-possibility-of-akhilesh-babu-we-will-win-300-seats/">योगी

ने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, हम 300 सीटें जीतेंगे

दो स्थलों पर सहमती,एक पर है असहमती

यहां बताते चलें कि नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों का आंदोलन दुकान के लिए वैकल्पिक स्थल देने पर सहमति जताने के बाद समाप्त कराया था. जिसके बाद गुरुवार को दुकानों के लिए दो स्थलों के चुनाव पर नगर निगम और दुकानदार सहमत हुए, एक स्थल के चुनाव पर अभी भी असहमती बनी हुई थी. किन शुक्रवार को काम शुरू होते ही उसे रोक दिया गया. जिसके दुकानदार फिर से आंदोलन करने को तैयार हैं. सभी दुकानदार झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सामने जमे हुए हैं. दुकानदारों ने बताया कि हमने नगर आयुक्त को सूचना दे दी है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया, तो हम आंदोलन करने को बेबस हैं.

हमारी समस्या का समाधान करे नगर निगम

मोरहाबादी दुकानदार संघ अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि रांची नगर निगम के द्वारा जो जगह अलॉट किया गया था, उन दोनों जगहों पर जेसीबी चलाने पर लिटिगेशन हो रहा है. यहां एक तरफ साईं अथॉरिटी जो है, वह काम नहीं करने दे रही है. तो दूसरी तरफ झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के लोग काम नहीं करने दे रहे हैं. तो ऐसे में हम दुकानदार साथी कहां जाएंगे. इसलिए आग्रह करते हैं कि निगम जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान करे. क्योंकि जल्दी ही यदि इसका समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन ही अंतिम विकल्प है. इसे भी पढ़ें -असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-z-category-security-pictures-of-attackers-youths-went-viral-with-bjp-leaders/">असदुद्दीन

ओवैसी को मिली जेड कैट‍गरी की सुरक्षा, हमलावर युवकों की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp