ने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, हम 300 सीटें जीतेंगे
दो स्थलों पर सहमती,एक पर है असहमती
यहां बताते चलें कि नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों का आंदोलन दुकान के लिए वैकल्पिक स्थल देने पर सहमति जताने के बाद समाप्त कराया था. जिसके बाद गुरुवार को दुकानों के लिए दो स्थलों के चुनाव पर नगर निगम और दुकानदार सहमत हुए, एक स्थल के चुनाव पर अभी भी असहमती बनी हुई थी. किन शुक्रवार को काम शुरू होते ही उसे रोक दिया गया. जिसके दुकानदार फिर से आंदोलन करने को तैयार हैं. सभी दुकानदार झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सामने जमे हुए हैं. दुकानदारों ने बताया कि हमने नगर आयुक्त को सूचना दे दी है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया, तो हम आंदोलन करने को बेबस हैं.हमारी समस्या का समाधान करे नगर निगम
मोरहाबादी दुकानदार संघ अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि रांची नगर निगम के द्वारा जो जगह अलॉट किया गया था, उन दोनों जगहों पर जेसीबी चलाने पर लिटिगेशन हो रहा है. यहां एक तरफ साईं अथॉरिटी जो है, वह काम नहीं करने दे रही है. तो दूसरी तरफ झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के लोग काम नहीं करने दे रहे हैं. तो ऐसे में हम दुकानदार साथी कहां जाएंगे. इसलिए आग्रह करते हैं कि निगम जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान करे. क्योंकि जल्दी ही यदि इसका समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन ही अंतिम विकल्प है. इसे भी पढ़ें -असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-z-category-security-pictures-of-attackers-youths-went-viral-with-bjp-leaders/">असदुद्दीनओवैसी को मिली जेड कैटगरी की सुरक्षा, हमलावर युवकों की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल [wpse_comments_template]

Leave a Comment