Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से खुद को और समाज को बचाने के लिए दुकानदार एकजुट हो रहे है. शहर के कई दुकानदारों सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. अपर बाजार संघ और शास्त्री मार्केट कमिटी ने 18 से 25 अप्रैल तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है. इस सेल्फ लॉकडाउन को लेकर सभी दुकानदारों की राय ली गई. दुकानदारों ने दुकानें एक सप्ताह के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.
कमिटी के सह सचिव किशोर पपनेजा ने जानकारी देते गुए कहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज हो रहा है उसे देखते हुए एक सप्ताह के लिए शास्त्री मार्केट और अपर बाजार की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
कमिटी के सचिव रंजीत गुप्ता ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया. इस दौरान सभी दुकानदार एवं कर्मचारी बंधु अपने-अपने घरों में रहेंगे. साथ ही उन्होंने शहर के तमाम दुकानदारों और व्यवसायिक संगठनों से इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की है.
लॉकडाउन लगे या नहीं, व्यापारियों के लिए मुश्किलें बरकरार
किशोरगंज के दुकानदार अरविंद कुमार जैन ने कहा की सरकार ने अबतक ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जिससे व्यापारियों की आर्थिक तंगी दूर हो सके. पूरे एक साल के लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर पहले ही तोड़ दी थी ऐसे में दूसरी लहर के संक्रमण से लोगों के बीच भय का माहौल है. इस स्थिति में खरीद-बिक्री कम हो चुकी है. सरकार ने व्यापारियों के आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए ना ही लोन माफ किया ना ही रेंट में कोई कमी आई.
वहीं एक और दुकानदार नेहा सिन्हा ने कहा की लॉकडाउन हो ना हो विक्रेताओं पर गाज गिर ही रही है. ऐसे में अगर लॉकडाउन लगती भी है तो सरकार की तरफ से व्यापारियों के हित के लिए भी फैसले लेनी चाहिए.
अटल वेंडर मार्केट की दुकानें भी रहेंगी बंद
कोरोना संक्रमण के चेन रिएक्शन को तोडने के लिए राजधानी के कई दुकानदारों ने अब खुद से लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इस कड़ी में अटल स्मृति वेंडर मार्केट कचहरी रोड के दुकानदार भी शामिल हो गए हैं. इन दुकानदारों ने कोविड-19 को देखते हुए सोमवार 19 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला किया है.