Search

रांची: फ्लाईओवर के लिए ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तोड़ी जा रहीं दुकानें, 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट

Ranchi: राजधानी के रातू रोड से पिस्का मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर को लेकर प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने कार्रवाई की. ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तकरीबन 500 से भी ज्यादा दुकानों को तोड़ने लगी रही. समाचार लिखे जाने तक लगभग 100 दुकान  से अधिक तोड़ी जा चुकी थी. दुकान मालिकों को मुआवजा मिल चुका है मगर रेंट पर  चला रहे छोटे बड़े तकरीबन 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि  उन्हें कुछ दिन पहले ही नोटिस मिला था मगर शुक्रवार शाम को अचानक दुकान खाली करने का आदेश मिला. इसके बाद शनिवार को प्रशासन की टीम पहुंचकर सभी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने लगी. दुकानें तोड़ने का सिलसिला जारी है. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wrong-to-disqualify-hemant-soren-from-the-legislative-assembly-afroz/">जमशेदपुर

: हेमंत सोरेन को विधायकी से अयोग्य घोषित करना गलत- अफरोज
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dddd-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

दुकानदारों ने कहा- नुकसान हो गया

कार  एसेसरीज दुकान संचालक शिवम सोनी ने बताया कि अचानक  प्रशासन की कार्रवाई से उन्हें सामान निकालने का मौका नहीं मिला. 50-60 हजार रूपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. दुकान के साथ फर्नीचर भी तोड़ दिया गया. मकान मालिकों को मुआवजा मिल चुका है, मगर बरसात में हम लोग कहां जाएंगे ? 500 से अधिक दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.

10 लोगों का परिवार चलाना अब मुश्किल

वहीं साइकिल दुकान चलाने वाले बजरंग ने बताया कि कुछ दिन पहले हमें नोटिस मिला था. मगर शुक्रवार शाम को हमें दुकान खाली करने का आदेश मिला और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया. मेरे परिवार में 10 लोग हैं. दुकान जाने से अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. अचानक सामान निकालने में भी हमारा बहुत सारा सामान टूट गया. कोई हमारी सुनने वाला नहीं है. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­BREAKING">https://lagatar.in/breaking-upa-mlas-will-return-from-khunti-this-evening-only-then-meeting-will-be-held-in-cm-residence-avinash-pandey-will-also-be-involved/">BREAKING

:  खूंटी से आज शाम ही लौट जायेंगे यूपीए विधायक! फिर सीएम आवास में होगी बैठक, अविनाश पांडे भी होंगे शामिल 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ddd-3.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

दुकान से ही थी रोजी रोटी

पान दुकान चलाने वाले रिक्की ने बताया कि दुकान से ही रोजी रोटी चल रही थी. दुकान टूट जाने से अब घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. दुकान से फर्नीचर निकालने में भी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने अचानक गाड़ी लगाकर दुकान तोड़ना शुरू कर दिया. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हम अब आगे क्या करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp