Search

रांचीः श्री सर्वेश्वरी समूह ने गुमला में 315 पौधौं का रोपण किया

Ranchi: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2023 के पांचवे चरण का आयोजन रविवार को राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय भरनो गुमला में आम, अमरूद, मोहगनी, सागवान, आंवला, जामुन, बेल के 315 पौधों का रोपण किया गया. विद्यालय परिसर में 25 पौधों का रोपण किया गया. ग्रामीणों के बीच एक लघु गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. वृक्षों के कमी से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. ग्रामीणो के बीच 290 पौधों बांटा गया. वृक्ष लगाने और वृक्षों को बचाने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया.मालूम हो कि पहले 1500 से अधिक पौधों का वितरण किया जा चुका है. भरनो प्रखंंड प्रमुख पारस नाथ, उप-प्रमुख एतवा उरांव, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना साही, बीआरपी, शमीम इजाज समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-wow-vice-chancellor/">रांची

विवि : वाह कुलपति महोदय !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp