Search

रांची : श्री साईं धाम पुनदाग में 16 को श्री साईं महोत्सव, भक्तों के आमंत्रण के लिए पोस्टर का विमोचन

Ranchi : ओम श्री साईं सेवा मंडल, रांची के तत्वावधान में श्री साईं धाम पुनदाग में आगामी 16 मई को श्री साईं महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. साईं महोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी के लिए सोमवार को रातू रोड श्री साईं मंदिर से प्रातः 9 बजे प्रचार वाहन को बेड़ो के साईं मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूजन  के पश्चात रांची में  प्रचार के लिए रवाना किया. इसे भी पढ़ें-विधानसभा">https://lagatar.in/cpa-meeting-in-the-assembly-the-speaker-will-represent-jharkhand-in-the-conference-to-be-held-in-canada/">विधानसभा

में CPA की बैठक, कनाडा में होने वाले सम्मेलन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे स्पीकर अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल तथा सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रुप से  बताया कि महोत्सव की पूरी जानकारी देने के लिए ध्वनि रहित यह वाहन रांची विभिन्न हिस्सों में जाकर सभी साई भक्तों को आमंत्रित  करेगा.कार्यक्रम साईं धाम ,पुंदाग में बाबा के दरबार में आयोजित होगा. कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि 16 मई को शोभायात्रा साईं धाम से जगन्नाथ मंदिर तक जाएगी तथा पुनः साईं धाम पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-student-union-complains-to-mithilesh-thakur-about-kolhan-university/">चाईबासा:

छात्र संघ ने की मिथिलेश ठाकुर से कोल्‍हान विश्वविद्यालय की शिकायत      इस दौरान कई जगहों पर पालकी शोभायात्रा का स्वागत भी किया जायेगा.प्रातः 10:00 बजे शिरडी धाम के पुरोहितों के सानिध्य में 11 विवाहित जोड़ियों के संग उपस्थित भक्तो के साथ पूजन एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न होगा. दिन के 12 बजे से आरती के साथ बाबा को भंडारे का भोग लगाया जायेगा. इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-is-of-no-use-he-is-a-tribal-chief-minister-by-name-sameer-oraon/">हेमंत

सोरेन काम के नहीं, नाम के आदिवासी मुख्यमंत्री हैं : समीर उरांव महोत्सव संयोजक मुंकेश काबरा ने बताया कि महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है.महोत्सव स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया संवारा जा रहा है.उस दिन सायं 7 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम  रात्रि 10:30 बजे तक चलेगा. दिल्ली के भजन सम्राट सुर सरताज पंकज राज के द्वारा भजनों की गंगा  महोत्सव स्थल पर प्रवाह की जाएगी. इसे भी पढ़ें-खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-checking-campaign-launched-to-reduce-road-accidents/">खरसावां:

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये चलाया गया चेकिंग अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक संजय सेठ,अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल,सचिव मनोज कुमार संयोजक मुकेश काबरा उपाध्यक्ष राम किशोर कुंवर, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, सहित कार्यकारिणी में नीरज मुंजाल, देव सिन्हा (राजू) मनोरंजन शर्मा, दिलीप अग्रवाल ,कार्तिक कर्मकार, मुन्ना वर्णवाल ,दुर्गेश अग्रवाल, सोनू वर्णवाल, आलोक अग्रवाल  सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं. महोत्सव संयोजक मुंकेश काबरा और प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने रांची जिला के सभी साईं भक्तों से 16 मई को बाबा के महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp