Search

रांची : श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा दो मार्च को

Ranchi : दो मार्च को शहर में राजस्थान के खाटू श्री श्याम का ध्वजा निशान पदयात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के बैनर तले आयोजित की जाएगी. इस यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. संयोजक गोपाल मुरारका और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दो मार्च को श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा नेवरी से निकाली जाएगी. यह यात्रा श्री दुर्गा मंदिर से सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो बूटी मोड़, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अपर बाजार होते हुए श्याम मंदिर, हरमू रोड तक पहुंचेगी. पूरी यात्रा का दूरी लगभग 17 किलोमीटर होगी.मान्यता है कि जो भक्त श्री श्याम प्रभु के निशान को श्रद्धा और विश्वास के साथ अर्पित करते हैं, उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. पिछले तीन वर्षों से यह आयोजन निरंतर हो रहा है. श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के निशान कार्ड प्राप्त करने के लिए समिति ने मोबाइल नंबर 9835111002 जारी किए हैं, जिस पर संपर्क किया जा सकता है.इस आयोजन में हरिशंकर परशुरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, गोपाल मुरारका, राजेश ढांढनियां, अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, मनोज खेतान, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, हेमंत जोशी, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया समेत अन्य लोग शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp