Search

रांची: इनरव्हिल क्लब ऑफ स्वर्णरेखा का छठा पदस्थापन कार्यक्रम. नम्रता कुमार ने संभाला पदभार

Vikash Kumar Ranchi : इनरव्हिलक्लब ऑफ स्वर्ण रेखा रांची का छठा पदस्थापन समारोह जेएससीए स्टेडियम धुर्वा में आयोजित किया गया . कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष पूनम प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर की. क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष नीता नारायण ने सत्र 2022 -23 की नयी अध्यक्ष नम्रता कुमार को विधिवत पिन पहनाकर पदभार सौंपा. इसके बाद नव पदस्थापित अध्यक्ष नम्रता कुमार ने वर्तमान सत्र की योजनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत किया. क्लब के नये पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष माला श्रीवास्तव, सचिव संध्या प्रकाश, कोषाध्यक्ष सोमा भादुरी, आईएसओ नीता शेखर, क्लब संवाददाता अर्चना त्रिवेदी और संयुक्त संवाददाता सुषमा सिन्हा को पिन लगाकर प्रभार सौंपा गया. इस मौके पर मीणा सहाय और दूसरे पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाते हुए क्लब की सदस्यता प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन नूपुर शशांक ने किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congressmen-protest-against-eds-action-against-sonia-gandhi/">धनबाद:

सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसजनों ने दिया धरना
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/tttt-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

स्वर्णरेखा क्लब का परिवार बढ़ रहा-पूनम प्रकाश

इस मौके पर चीफ गेस्ट पूनम प्रकाश ने कहा. "स्वर्णरेखा क्लब का परिवार बढ़ रहा है. इनरव्हील के जितने भी नए सदस्य जुड़ रहे हैं उनसे क्लब के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ हिस्सा लेने और समाज सेवा में हमेशा आगे रहने की उम्मीद रहेगी. हम नए जुड़े मेंबरों का दिल से स्वागत करते हैं. हेल्थ समस्या और एनवायरमेंट पर लगातार काम कर रही हूँ और आगे भी करते रहूँगी."

अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न दान

दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन पीपी कंपाउंड में अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब, निसहाय एवं वृद्धजनों को अन्न दान किया गया. कार्यक्रम में सीसीटी दीपा चौहान, देवजानी सान्याल, अंबुजा शरण, संगीता सिन्हा, नीलम अखौरी, स्वाति रस्तोगी, अनीता जायसवाल, सुषमा पाण्डेय, कामिनी भारती, रागिनी सिंह, शालिनी सिन्हा, निशी श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/big-breaking-cbse-10th-result-released-94-40-students-successfully/">BIG

BREAKING : CBSE 10 वीं का रिजल्ट जारी, 94.40% छात्र हुए सफल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp