सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसजनों ने दिया धरना
alt="" width="600" height="400" />
स्वर्णरेखा क्लब का परिवार बढ़ रहा-पूनम प्रकाश
इस मौके पर चीफ गेस्ट पूनम प्रकाश ने कहा. "स्वर्णरेखा क्लब का परिवार बढ़ रहा है. इनरव्हील के जितने भी नए सदस्य जुड़ रहे हैं उनसे क्लब के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ हिस्सा लेने और समाज सेवा में हमेशा आगे रहने की उम्मीद रहेगी. हम नए जुड़े मेंबरों का दिल से स्वागत करते हैं. हेल्थ समस्या और एनवायरमेंट पर लगातार काम कर रही हूँ और आगे भी करते रहूँगी."अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न दान
दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन पीपी कंपाउंड में अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब, निसहाय एवं वृद्धजनों को अन्न दान किया गया. कार्यक्रम में सीसीटी दीपा चौहान, देवजानी सान्याल, अंबुजा शरण, संगीता सिन्हा, नीलम अखौरी, स्वाति रस्तोगी, अनीता जायसवाल, सुषमा पाण्डेय, कामिनी भारती, रागिनी सिंह, शालिनी सिन्हा, निशी श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/big-breaking-cbse-10th-result-released-94-40-students-successfully/">BIGBREAKING : CBSE 10 वीं का रिजल्ट जारी, 94.40% छात्र हुए सफल [wpse_comments_template]

Leave a Comment