: हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, यात्री सुरक्षित https://www.youtube.com/watch?v=jFbhw3VOp-s
मृतक परिवार से मिलने के लिए प्रशासन की रोक असदुद्दीन ओवैसी
एयरपोर्ट से निकलने के साथ ही मीडिया के सवालों पर ओवैसी ने कहा कि रांची में हुए हिंसक घटना में जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया था. उन परिवारों से मिलना था. लेकिन प्रशासन और सरकार ने वहां जाने के लिए रोक लगाई हुई, जिससे हम नहीं जा सकते हैं. ऐसे में जो चुनावी जनसभा होना है उसी के लिए अब सीधे वहां जा रहे हैं.मांडर विधानसभा के चान्हो ब्लॉक में है चुनावी सभा
रांची की मांडर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को हो उपचुनाव होना है. ओवैसी निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. ओवैसी मांडर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे. औवैसी की चुनावी सभा चान्हो ब्लॉक में है. प्रशासन ने ओवैसी की चुनावी सभा को देखते हुए मांडर और रांची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं.BJP के बागी देव कुमार धान के पक्ष में ओवैसी मांगेंगे वोट
यहां बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में देव कुमार धान को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी की सीटिंग विधायक गंगोत्री कुजूर की टिकट को काटकर देव कुमार धान को मौका दिया गया था. लेकिन बंधु तिर्की से देव कुमार धान हार गया थे. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त होने के बाद उप चुनाव की घोषणा हुई. बंधु तिर्की ने अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस के कोटे से मैदान में उतारा है. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/jharkhand-allegations-against-the-judge-of-dumka-civil-court-whose-case-he-was-hearing-talking-to-him-on-the-phone-the-high-court-recommended-dismissal/">दुमकासिविल कोर्ट के जज पर आरोप, जिसका केस सुन रहे थे उसी से फोन पर बात कर रहे थे, हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी की सिफारिश की [wpse_comments_template]

Leave a Comment