Search

रांची स्मार्ट सिटी : तीसरे चरण के ई-ऑक्शन के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 मार्च को क्लोज होगी बीडिंग

Ranchi :  रांची स्मार्ट सिटी के 41 प्लॉट्स के ई-ऑक्शन के लिए 2 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पोर्टल और वेबसाइट पर ई-ऑक्शन से संबंधित जानकारी प्रकाशित कर दी गई है. कल से निवेशक तीसरे चरण की नीलामी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 4 मार्च को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्लोज होगा, वहीं 5 मार्च को बीडिंग क्लोज होगी. नीलामी से संबंधित जानकारी देने के लिए 11 फरवरी को प्री बीड मीटिंग बुलायी गयी है. इसके बाद 14 फरवरी से EMD और डॉक्यूमेंट जमा करने की प्रक्रिया शुरु होगी. इसे भी पढ़ें - शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-does-not-like-pm-modis-o-mitro-said-this-virus-is-more-dangerous-than-omicron-variant/">शशि

थरूर को पीएम  मोदी का ओ मित्रों…रास नहीं आ रहा, कहा, इस वायरस का कोई तोड़ नहीं,  यह ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक  

2 चरणों में 10 प्लॉट्स की हो चुकी है नीलामी

गौरतलब है कि रांची स्मार्ट सिटी के 51 में से 10 प्लॉट्स की नीलामी दो चरणों में हो चुकी है. पहले फेज के ई-ऑक्शन में 9 और दूसरे में 1 प्लॉट की नीलामी हुई है. अब 41 प्लॉट्स के लिए तीसरे चरण की निलामी प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसका एनआईटी देश के विभिन्न शहरों के प्रमुख समाचार पत्रों में निकाल दिया गया है. इस बार जिन प्लॉट्स की निलामी हो रही है उनमें शैक्षणिक व संस्थागत क्षेत्र के कुल 9 प्लॉट्स, व्यावसायिक क्षेत्र के 16 प्लॉट्स, पब्लिक और सेमी पब्लिक क्षेत्र के 2 प्लॉट्स और मिक्स यूज क्षेत्र के 14 प्लॉट्स शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-team-and-upper-market-shopkeepers-came-face-to-face-the-team-had-reached-to-seal-many-shops/">रांची

: नगर निगम की टीम और अपर बाजार के दुकानदार आये आमने- सामने, कई दुकानों को सील करने पहुंची थी टीम

आधारभूत संरचना का काम अंतिम चरण में

रांची के एचईसी क्षेत्र के 656 एकड़ जमीन पर बन रहे स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. सड़क, पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं का काम 80 फीसदी से ज्यादा हो चुका है. बिजली और पानी के आपूर्ति के लिए GIS पावर सब स्टेशन तथा डेडीकेटेड वाटर सप्लाई लाइन बिछाई जा चुकी है. सभी प्लॉट्स की नीलामी के बाद उनपर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. यहां सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, आवासीय स्कूल, दो फाइव स्टार और एक थ्री स्टार होटल भी बनेगा. स्मार्ट सिटी के सभी सड़कों के किनारे साइकिल ट्रैक और पैदल पथ को प्राथमिकता दी गयी है. सड़कों की चौड़ाई 9 मीटर से 45 तक रखा गया है. पूरे क्षेत्र में 37 प्रतिशत भाग ओपन स्पेस के रुप में रखा जा रहा है. इस ओपन स्पेस क्षेत्र में हीं सड़क,स्ट्रीट लाइट, मोबाइल टावर ,पार्क और अन्य जरुरी संरचना का विकास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-nirmala-sitharaman-presenting-the-budget-told-the-blueprint-of-25-years/">वित्त

मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, बताया 25 साल का ब्लूप्रिंट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp