अब फ्लुएंट ग्रिड के शॉफ्टवेयर से बिलिंग
दरअसल, शॉफ्टवेयर की समस्या के कारण इसमें विलंब हो रहा था. वर्तमान में एचसीएल कंपनी के शॉफ्टवेयर से बिलिंग का काम हो रहा था. मगर जेबीवीएनएल ने इसका जिम्मा फ्लुएंट ग्रिड को दे दिया है. कंपनी ने शॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है. जल्द ही इसका नेटवर्क एवं सर्वर काम करना शुरू कर देगा. इसके बाद स्मार्ट मीटर को प्री-पेड करने तथा राज्य के अन्य हिस्सों में बिलिंग की सुविधा मिलने लगेगी. वर्तमान में शॉफ्टेयर में समस्या के कारण बिलिंग में परेशानी हो रही है. किसी का नियमित बिलिंग और रीडिंग नहीं होने जैसी समस्याओं की भरमार है. इससे निजात पाने के लिए जेबीवीएनएल ने नया शॉफ्टेयर तैयार करने के लिए फ्लूएंट ग्रिड को जिम्मा दिया है. अब इसी कंपनी के शॉफ्टवेयर के तहत बिलिंग का काम पूरे राज्य में होगा.स्मार्ट मीटर से जुड़े कुछ फैक्ट
- विश्व बैंक के सहयोग से रांची के शहरी क्षेत्र के 3.50 लाख कंज्यूमरों का पुराना मीटर हटाकर उसकी जगह प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जो पूरी तरह से कंज्यूमरों को नि:शुल्क लगाया जा रहा है.
- जो पुराने मीटर खोले जा रहे हैं, उसे ग्रामीण क्षेत्र में जहां कंज्यूमर अनमीटर्ड हैं, उनके लिए मीटर लगाये जाएंगे.
- पूरी योजना 330 करोड़ की है
- एक मीटर लगाने की कुल कीमत 6800 रुपए
: विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले शैलेंद्र को मंत्री ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment