Search

रांची : सिविल कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, तस्वीरों में देखिए वकीलों और मुवक्किलों की लापरवाही

Ranchi : राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच रांची सिविल कोर्ट की ये तस्वीरें काफी डराने वाली है. एक तरफ कोरोना का संक्रमण वकीलों में न फैले इसके लिए रांची सिविल कोर्ट स्थित बार भवन में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प लगाया गया है. जहां वकीलों और उनके मुवक्किलों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. वहीं उसी परिसर में भारी लापरवाही की तस्वीरें भी दिखने को मिल रही है.   [caption id="attachment_214716" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/court-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त की कोर्ट के बाहर वकील और आम लोगों की भीड़[/caption] यह तस्वीर सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त की कोर्ट के बाहर की हैं. जहां वकील और आम लोगों की भीड़ लगी हुई है. वकील हो या आम जनता किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. [caption id="attachment_214722" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/COURT-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सिविल कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़[/caption] यह दूसरी तस्वीर सिविल कोर्ट परिसर की है. जहां भारी संख्या में लोग जमा है. सरकार ने आदेश दिया है कि एक जगह में कम- से- कम लोग जमा हो, लेकिन तस्वीर कुछ और बंया कर रही है. [caption id="attachment_214725" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/COURT-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाती तस्वीर, कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं[/caption] आज कोर्ट परिसर में कई ऐसी तस्वीर देखने को मिल गयी है. जहां लोग आराम से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है. [caption id="attachment_214729" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/COURT-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बार भवन में बे रोक टोक आते जाते वकील और मुवक्किल[/caption] ये तस्वीर बार भवन का है. जहां लोग और वकील बिना रोक-टोक के आ और जा रहे है. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-inspectors-wife-hanged-in-argora-investigation-continues/">रांची:

अरगोड़ा में पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगायी फांसी, जांच जारी

रांची सिविल कोर्ट में ठोस कदम उठाये 

रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने रांची सिविल कोर्ट के प्रधान से आग्रह किया है कि इन तस्वीरों को देखने के बाद रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडिशल कमिश्नर संज्ञान लेते हुए कोई ठोस कदम उठाये. ताकि सिविल कोर्ट में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो सके, वहीं उन्होंने सिविल कोर्ट के वकीलों से आग्रह किया है कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज़ लगवा ले अन्यथा निकट भविष्य में कमिटी वैसे लोगों को सिविल कोर्ट परिसर में घुसने पर प्रतिबंध लगा देगी, जिन्होंने दोनों टीका नहीं लिया है. इसे भी पढ़ें -नक्सली">https://lagatar.in/advertisements-pasted-at-the-houses-of-naxalites-ranthu-oraon-and-lajim-ansari-prizes-of-five-and-two-lakhs-are/">नक्सली

रंथू उरांव और लजिम अंसारी के घर चिपकाये इश्तिहार, पांच और दो लाख के हैं इनामी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp